श्री नवपद ओलीजी का ऐतिहासिक महत्त्व सम्पूर्ण ओलीजी आराधना में एक ओलीजी यहाँ तीर्थ में करने से ही आराधना की पूर्णाहूति होने की मान्यता है। प्रतिवर्ष चैत्र एवं आसो मास में भव्य रूप से सामुहिक आराधना होती है।
अति आकर्षक श्री शीतलनाथजी कांच मंदिर
अति आकर्षक श्री शीतलनाथजी कांच मंदिर दौलतगंज ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री शीतलनाथ का मंदिर अति आकर्षण मनोहारी स्वर्ण कांच से निर्मित दौलतगंज में स्थित है। दर्शनार्थ अवश्य पधारें।
श्री सुमतिनाथजी मन्दिर जयसिंहपुरा
श्री सुमतिनाथजी भगवान की अत्यंत प्राचीन प्रतिमाजी प्रतिष्ठित है, मन्दिर लगभग 500 वर्ष प्राचीन है। मन्दिरजी का आमुलचूल जिर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो गया है।
आयम्बिल खाता एवं भोजनशाला
आयम्बिल खाता एवं भोजन शाला प्रतिदिन चलती है। आराधक एवं यात्रीलाभ लेते हैं।
सुर्वसुविधायुक्त धर्मशाला
सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला यात्रियों के ठहरने के लिये उपलब्ध है।
श्री चन्द्रसागर सुरी जैन ज्ञान भंडार (लायब्रेरी)
म.प्र. का अद्वितीय ज्ञान भंडार यहाँ पर स्थित है इस ज्ञान भंडार का पूज्य श्रमण श्रमणी वृंद, समाजजन एवं पी.एच.डी. के विद्यार्थी निरन्तर लाभ ले रहे हैं।
पूज्य साधुसाध्वीजी की वैयावच्छ
जिन शासन के सभी गच्छ (समुदाय) के गुरु भगवंतो की ट्रस्ट द्वारा वैय्यावच्छ की जाती है।
श्री चन्द्रसागरसूरीजैनपाठशाला
मेहसाणा पाठशाला से शिक्षित पंडितवर्य से पूज्य गुरु भगवंत एवं श्रावक श्राविका बहने पढ़ने का लाभ ले रहे हैं।
श्री अभ्युदय पारमार्थिक होम्योपैथिक औषधालय
श्री अमरचंदजी सिरोलिया की स्मृती में श्रीमती लीला दैवी सिरोलिया द्वारा स्थापित श्री अभ्यदय पारमार्थिक होम्योपैथिक औषधालय में वरिष्ठ चिकित्सक से सभी समुदाय के लोग निःशुल्क इलाज का लाभ ले रहे हैं।
तीर्थ की योजनाएँ ।
तीर्थ की योजनाएँ ।
श्री आयम्बिल खाता फोटो स्कीम 11000/
श्री भोजनशाला फोटो 11000/
श्री आयम्बिल आजीवन आधार स्तंभ 9000/
श्री भोजनशाला आजीवन आधार स्तंभ 9000/
श्री उकालेला पानी कायमी तिथी 3100/
श्री साधु साध्वी वैय्यावच्छ कायमी तिथी 2100/
श्री जिनालय साधारण कायमी तिथी 2100/
श्री सर्वसाधारण कायमीतिथी 2100/
श्री केशर सुखड़ कायमीतिथी 1005/
श्री अखंड दीपक कायमी तिथी 1005/
श्री डायमंड की आंगी का नकरा श्री केशरियाजी-306/ श्री शंखेश्वरपाश्र्वनाथजी 207/ श्री नाकौड़ा भैरवजी 100/
पेढ़ी ट्रस्ट का बैंक खाता ऋषभदेवजी छगनीरामजी पेढ़ी ट्रस्ट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा छत्री चौक, उज्जैन (म.प्र.) खाता नं. 91 00 10 100 000 669 IFSC Code – BKID0009100