भोजनशाला आयम्बिल खाता

आयम्बिल खाता एवं भोजन शाला प्रतिदिन चलती है। आराधक एवं यात्रीलाभ लेते हैं।

भोजनशाला

श्री चन्द्रसागर सुरी जैन ज्ञान भंडार (लायब्रेरी)

म.प्र. का अद्वितीय ज्ञान भंडार यहाँ पर स्थित है इस ज्ञान भंडार का पूज्य श्रमण श्रमणी वृंद, समाजजन एवं पी.एच.डी. के विद्यार्थी निरन्तर लाभ ले रहे हैं। लाइब्रेरी में हस्तलिखित पांडुलिपिया एवं प्रतो का विशाल संकलन है। मुमुक्षु एवं साधू साध्वी के अध्ययन के लिए प्रत उपलब्ध है। एवं श्रावक श्राविका के लिए पुस्तको का विशाल भंडार उपलब्ध है। 

सुर्वसुविधायुक्त धर्मशाला

सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला यात्रियों के ठहरने के लिये उपलब्ध है।

श्री अभ्युदय पारमार्थिक होम्योपैथिक औषधालय

श्री अमरचंदजी सिरोलिया की स्मृती में श्रीमती लीला दैवी सिरोलिया द्वारा स्थापित श्री अभ्यदय पारमार्थिक होम्योपैथिक औषधालय में वरिष्ठ चिकित्सक से सभी समुदाय के लोग निःशुल्क इलाज का लाभ ले रहे हैं।

Close Menu