विश्व कल्याण की कामना के लिए 11 लाख नवकार जाप

विश्व कल्याण की कामना के लिए 11 लाख नवकार जाप

विश्व कल्याण की कामना के लिए 9 दिनों में होंगे 11 लाख नवकार जाप, खाराकुआ पेढ़ी मंदिर पर शुरू हुई नवकार महामंत्र की विशिष्ट आराधना, 125 आराधक करेंगे एकासना व्रत

विश्व कल्याण व सुख समृद्धि की कामना के लिए सोमवार से खाराकुआ स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर पर नवकार महामंत्र की आराधना शुरू हुई। 9 दिनों तक चलने वाली इस आराधना में 11 लाख नवकार मंत्र का जाप किया जाएगा। प्रथम दिन कुंभ कलश स्थापना के साथ चांदी के नवकार पट का विशिष्ट महापूजन किया गया। साध्वी हेमेंद्र श्रीजी व चारुदर्शा श्रीजी मसा की निश्रा में 125 आराधक गर्म जल के एकासना व्रत और विशिष्ट धार्मिक क्रिया करेंगे।

Close Menu